आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। ग्रुप कमान्डर ने 99 यूपी और 30 (जी) एनसीसी बटालियन का निरीक्षण किया।
एनसीसी संगठन के वाराणसी ‘बी’ ग्रुप के कमांडर कैप्टन दीपक काशीनाथ नेरेकर ने शनिवार को सावित्री बाई फुले पॉलीटेक्निक ग्राउंड में अवस्थित 99 एवं 30 (जी) यूपी एनसीसी बटालियन का प्रातः पहुंचकर निरीक्षण किया। कमान अधिकारी ने ग्रुप कमांडर का स्वागत करते हुए बटालियन की प्रगति आख्या और सत्रीय कार्यवाही से उन्हें अवगत कराया। पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन द्वारा एनसीसी मुख्यालय और शासकीय निर्देशों के आधार पर बटालियन के कृत कार्याें और कैडेटों के विभिन्न उल्लेखनीय प्रदर्शनों से भी ग्रुप कमांडर को अवगत कराया गया।
ग्रुप कमांडर ने आरडीसी परेड 2024 में 99 यूपी एनसीसी बटालियन का प्रतिनिधित्व करने वाले कैडेटों को सम्मानित भी किया और उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले कैडेटों को प्रोत्साहित भी किया। उन्होंने कहा कि एनसीसी सिर्फ सैन्य अधिकारी की भर्ती का माध्यम मात्र नहीं है बल्कि इससे देश के लिए आदर्श और चरित्रवान युवा भी तैयार होते हैं। उन्होंने 30 (जी) एवं 99 यूपी एनसीसी बटालियन के युवा उन्मुखी कार्य प्रणाली की प्रशंसा करते हुए संतोष व्यक्त किया और कहा कि यूनिट में इसी प्रकार का उत्साहपूर्ण और कार्य के प्रति समर्पण का माहौल बना रहना चाहिए। निरीक्षण के दौरान विभिन्न कॉलेजों के एएनओ, सूबेदार मेजर, जेसीओश्ज, एनसी ओश्ज, पीआई स्टाफ और सिविल स्टाफ के साथ कैडेट्स मौजूद रहे।
रिपोर्ट- सुबास लाल