फरिहा आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। निजामाबाद तहसील क्षेत्र के फरिहां चौकी अंतर्गत ग्राम सभा कयामुद्दीन पट्टी उर्फ परसहा में नदी के किनारे लगे आम के बाग की मिट्टी को उठाकर हरे आम के पेड़ों की कटाई जोरों से चल रही है। आसपास के लोगों ने बताया कि गांव के ही व्यक्ति की जमीन है जिस पर फलदार वृक्ष लगे थे। जमीन के मालिक ने मिट्टी को बेच दिया। मिट्टी खनन होने के उपरांत अब हरे वृक्षों की कटाई काफी तेजी से हो रही है।
ग्रामीणों का आरोप है कि फरिहा पुलिस चौकी के सिपाहियांे की मिली भगत से चौकी क्षेत्र में फलदार वृक्ष और मिट्टी खनन का कार्य जोरों से चल रहा है। रविवार को 28 फलदार पेड़ों की कटाई की सूचना पर फॉरेस्ट अधिकारी से बात करने पर उन्होंने बताया कि 8 हरे आम के वृक्षों की कटाई हुई है जिसको ध्यान में रखते हुए हम कार्रवाई कर रहे हैं। वहीं चौकी इंचार्ज फरिहा प्रमोद कुमार सिंह से पूछने पर उन्होंने बताया कि हरे आम के पेड़ों की कटाई की सूचना मुझे नहीं है। जबकि पेड़ों को कटाई लगभग तीन-चार दिनों से चल रही है। क्षेत्र के लोगों में हरे फलदार वृक्षों की कटाई और मिट्टी खनन से काफी आक्रोश है।
रिपोर्ट-जयहिंद यादव