69वीं प्रदेशीय विद्यालयी वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शानदार आगाज

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। 69वीं प्रदेशीय विद्यालय वॉलीबॉल प्रतियोगिता 2025 का शिब्ली नेशनल इंटर कॉलेज में शानदार शुभारंभ हुआ। उद्घाटन मुख्य अतिथि विजय बहादुर पाठक सदस्य विधान परिषद उत्तर प्रदेश और विशिष्ठ अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष ध्रुव कुमार सिंह रहे। अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया गया। उसके बाद अग्रसेन कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया।
एमएलसी विजय बहादुर पाठक ने खेल के प्रति भाजपा सरकार द्वारा की गई योजनाओं का बखान किया और आशा व्यक्त किया कि हिंदुस्तान खेल के क्षेत्र में दिन प्रतिदिन आगे ही बढ़ेगा। हमारा देश जो कभी एक मेडल के लिए तरसता रहा आने वाले समय में अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में मेडल प्राप्त करेगा। आयोजन समिति के सचिव दिनेश कुमार सिंह और प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक वीरेंद्र प्रताप सिंह द्वारा मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं अन्य अतिथियों को बुके माला अंग वस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह प्रदान सम्मान किया गया। अण्डर-17 बालिका कानपुर ने मेरठ को, आजमगढ ने विन्ध्याचल को पराजित किया। अण्डर-14 गोरखपुर ने अलीगढ़ को पराजित किया अंडर-19 बालिका वर्ग में अलीगढ़ ने मुरादाबाद को पराजित किया। प्रयागराज ने सहारनपुर को, विंध्याचल ने वाराणसी को पराजित कर मैच जीता।
इस अवसर पर रामजन्म सिंह, शैलेश राय, दिनेश कुमार सिंह, विनोद कुमार सिंह, अबरार अहमद, भूपेश सिंह, डॉक्टर एहसान अहमद, राम जन्म, जेड नुरुल्लाह, अमित कुमार, अभिषेक कुमार, हितेश कुमार, नीरज राय, फहीम, सिराज, निशांत शर्मा आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *