फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय कस्बा में एक डायग्नोस्टिक सेंटर पर जेसीआई फूलपुर कुंवर के तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान दो दर्जन से अधिक महादनियों ने रक्तदान किया। आरके ब्लड बैंक शाहगंज द्वारा रक्तदान करने वालों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
फूलपुर नगर स्थित आशा डायग्नोस्टिक सेंटर पर रक्तदान शिविर का उद्घाटन उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, आजमगढ़ के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष चंद्रभान यादव और जेसीआई फूलपुर कुँवर के अध्यक्ष जेसी धीरज मिश्र ने फीता काटकर किया। आरके अस्पताल एवं ब्लड बैंक शाहगंज द्वारा रक्तदान शिविर में कुल 25 महादनियो ने रक्तदान किया।
मुख्य अतिथि चंद्रभान यादव ने कहा कि रक्तदान से बड़ा दान कुछ भी नही है। विशिष्ट अतिथि एआरपी हरिश्चंद्र यादव, एआरपी जितेंद्र मिश्र ने कहा कि रक्तदान शिविर का आयोजन एक पुण्य कार्य है। इसमें लोगों को बढ़-चढ़कर के भाग लेना चाहिए। धीरज मिश्र ने बताया कि जेसीआई का मूल उद्देश्य मानव उत्थान के लिए सामाजिक कार्य करते रहना है। इस अवसर पर लक्ष्मीकांत यादव, मनीष अग्रहरि, डॉ.उमेश पाण्डेय, राजकिशोर यादव, डॉ.दिनेश प्रजापति, डॉ.सचिन गुप्ता, धर्मेंद्र यादव, लाल चंद सौरभ यादव आदि उपस्थित रहे। संचालन सच्चिदानंद यादव ने किया।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय