धूमधाम से निकाली गई राम नवमी महोत्सव की भव्य शोभायात्रा

शेयर करे

अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। रविवार को रामनवमी के अवसर पर नगर पंचायत क्षेत्र राम जानकी मंदिर से धूमधाम से भगवान श्रीराम की शोभायात्रा निकाली गई, शोभायात्रा में राम दरबार की मनमोहक झांकी लोगों में आकर्षण का केंद्र रही। झांकी के आगे आगे सूर्य के सात घोड़े का समूह व राम दरबार के दो हाथियों का गज द्वार आगे आगे चल रहे थे।
राम जानकी मंदिर से शोभा यात्रा डाकघर, थाना परिसर के पीछे राम चबूतरा पहुंचकर शिवकुमार अग्रहरि व सिया राम अग्रहरि द्वारा पांच दीप प्रज्ज्वलित किया गया। ततपश्चात गाजा बाजा डीजे के साथ शोभा यात्रा दुर्गा मंदिर, बब्बर चौक, हनुमानगढ़ी, केशरी चौक, बालक दास मंदिर, होते हुए सदर बाजार, जायसवाल मोहल्ला, शंकर त्रिमुहानी, गोला बाजार, बरन चौक होते हुए पुनः राम जानकी मंदिर पर जाकर सम्पन्न हुआ। शोभायात्रा के आगे आगे भगवान राम दरबार की मनोहर झांकी लोगों के आकर्षण का केंद्र रही साथ ही वीर हनुमान तथा राम विवाह की झांकी को भी लोगों ने खूब सराहा, जिस गली से शोभायात्रा गुजर रही थी नगर की महिलाएं अपने अपने छतो से पुष्प वर्षा कर रही थी। शोभा यात्रा की उपस्थित भीड़ को देखते हुए अतरौलिया प्रभारी निरीक्षक अमित मिश्रा समेत उपनिरीक्षक संतोष कुमार, पवन शुक्ला, विनय यादव, मयंक, राजेंद्र शाहिद समेत पुलिस बल द्वारा सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था किया गया था।
शोभा यात्रा में मुख्य रूप से जय नाथ सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष विनोद राजभर, रमाकांत मिश्रा, जितेंद्र सिंह गुड्डू, प्रमुख संतोष यादव, नीरज तिवारी, हर्षित सिंह, धर्मेंद्र निषाद, रामचंद्र जायसवाल, अंकित गुप्ता, शिवकुमार अग्रहरि, सियाराम अग्रहरि, अरविंद अग्रहरि, सागर सोनी उपस्थित आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-आशीष निषाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *