अंजानशहीद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सगड़ी तहसील क्षेत्र के अजमतगढ़ कस्बे में 151 कुंवारी कन्याओं के द्वारा हाथी घोड़ा बैंड बाजा के साथ नौ दिवसीय शतचंडी महायज्ञ की कलश यात्रा निकाली गई।
अजमतगढ़ कस्बे के नगर पंचायत कार्यालय के समीप बगीचे में बुधवार से 9 दिवसीय शतचंडी महायज्ञ की कलश यात्रा निकाली गई जिसमें 151 कुंवारी कन्या ने हाथी घोड़ा बैंड बाजा के साथ अजमतगढ़ कस्बे में भ्रमण कर राम वाटिका से जल भरकर यज्ञ स्थल तक ले गई इस दौरान कस्बे में श्री राम के जयघोष के नारों से पूरा अजमतगढ़ कस्बा गुंजायमान हो उठा। विधि विधान व परंपरा के अनुरूप यज्ञ आचार्य स्वामी जगदीशानंद महाराज ने कलश की स्थापना की वही सैकड़ों की संख्या में लोगों ने यज्ञ मंडप की परिक्रमा कर सुख समृद्धि की कामना की। यज्ञ आचार्य स्वामी जगदीशानंद महाराज ने बताया कि स्वामी अनुराग त्यागी के द्वारा प्रतिदिन प्रवचन किया जाएगा वही 13 जनवरी को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है कलश यात्रा में मुख्य रूप से इंदल सिंह कन्हैया अग्रवाल बृजेश जयसवाल बहादुर निषाद शिवम राय अजय साहनी विनोद महेंद्र सहित दर्जनों की संख्या में अजमतगढ़ कस्बे के लोग सम्मिलित रहे।
रिपोर्ट-फहद खान