पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। रौनापार क्षेत्र के वीएसडी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में बाल दिवस के अवसर पर विविध खेल प्रतियोगिताओं के साथ भव्य खेल महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्रों ने उत्साह, अनुशासन और खेल भावना का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व जिला अध्यक्ष सूरज श्रीवास्तव तथा घनश्याम सिंह पटेल उपस्थित रहे। वहीं विशिष्ट अतिथियों में थाना प्रभारी रौनापार मंतोष सिंह, मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र पटेल, आर्यवीर सिंह (एशियन पेचिंग सिलात चौंपियनशिप 2025 ब्रॉन्ज मेडलिस्ट), अनुराग कुमार तथा सलमान खान शामिल हुए। अतिथियों ने बच्चों का उत्साह बढ़ाते हुए खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला।
उसके बाद विभिन्न आयु वर्गों के लिए दौड़ प्रतियोगिता, रिले रेस, खो-खो, कबड्डी, लंबी कूद, बोरी दौड़, नींबू-चम्मच दौड़ और रस्साकशी जैसी आकर्षक प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं। महोत्सव में अभिभावकों ने भी बड़ी संख्या में पहुंचकर बच्चों का मनोबल बढ़ाया और संस्था के इस आयोजन की सराहना की। अतिथियों ने विद्यालय द्वारा खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने की सराहना करते हुए कहा कि खेल छात्रों के शारीरिक, मानसिक और सामाजिक विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजयी छात्रों को मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का समापन संस्था के प्रबंधकों एवं प्रधानाचार्य द्वारा सभी अतिथियों, शिक्षकों, अभिभावकों और छात्रों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए किया गया। बाल दिवस खेल महोत्सव बच्चों के लिए एक यादगार और प्रेरणादायक अवसर साबित हुआ।
रिपोर्ट-बबलू राय