अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। ग्राम्यजन सेवा ट्रस्ट द्वारा क्षेत्र के कनैला, रामपुर, ध्यानीपुर गांव व चट्टी चौराहों पर मतदाता जागरूकता अभियान के माध्यम से शत प्रतिशत मतदान के लिए लोगों को जागरूक किया गया।
एक तरफ जहां जिला प्रशासन मतदान के लिए लोगों को प्रेरित कर रहा है वहीं ग्राम्य जन सेवा ट्रस्ट द्वारा भी सुदूर ग्रामीण अंचल के लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है जिससे लोकसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़े। प्रबंधक ट्रस्टी देवी प्रसाद पांडेय ने बताया कि मतदाता जागरूकता अभियान गांव के अंदर चला रहे हैं जहां तक अभी यह अभियान नहीं पहुंचा है। सरकार द्वारा भी इसके लिए पुरजोर कोशिश की जा रही है कि हर मतदाता पोलिंग बूथ तक जाए और शत प्रतिशत मतदान करें। लेकिन अभी भी ग्रामीण क्षेत्र के लोग किसी भी कारणवश मतदान करने से वंचित रह जाते हैं उन सभी लोगों को अबकी बार जागरूक किया जा रहा है। कनैला चौराहे पर यह अभियान चलाया गया। इस मौके पर प्रधान भीखमपुर नारायण यादव, प्रधान प्रतिनिधि ध्यानीपुर कृष्णकांत यादव, पूर्व प्रधान मकरहा सूर्य कुमार यादव, पवन पांडेय आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-आशीष निषाद