माहुल आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। विकास खंड अहरौला पर सोशल आडिट समाधान दिवस का आयोजन किया गया। डीडी पंचायत संजय सिंह, डीएस एसी जयहिंद यादव ने कहा कि गांव पंचायत के अंदर एक वर्ष में मनरेगा के अंतर्गत जो कार्य कराए जाते हैं उसका जिले से नामित स्पेशल टीम सोशल आडिट करती है जो धरातल पर देखा जाता है कि आपने वह काम किया है कि नहीं। इस आधार पर आपके कार्यों की की जांच होती है और यह बहुत अच्छा है कि इस बार जो सोशल आडिट हुई उसमें ग्राम पंचायतों ने अच्छे कार्य किए जिससे सोशल आडिट की रिपोर्ट यह दर्शाती है कि ग्राम प्रधानों ने कार्यों को अच्छी तरीके से कराया है।
उन्होंने कहा कि आप जो भी कार्य कराएं उसकी तीन चरणों की फोटो जरूर रखें। जो कार्य कर रहे हैं इसकी मॉनिटरिंग दिल्ली तक होती है फाइल मेंटेन रखें तो आप हर कार्रवाई से बचते रहेंगे। गांव के अंदर पंचायत भवन सचिवालय से गांव के लोगों के सारे कार्य किए जाएं। उन्होंने कहा अभी तो यह सामान्य सोशल आडिट होती है इसके बाद क्षेत्र में हर ब्लॉक में 5 ग्राम पंचायतों का चयन होगा जो सबसे ज्यादा मनरेगा का धन खर्च करती हैं उनका स्पेशल सोशल आडिट टीम जांच करेगी। उसमें परखेगी की जिले से जो आडिट टीम आकर जांच कर रही है उसकी रिपोर्ट सही है या गलत। डीडी पंचायत ने कहा शासन की मंशा के अनुसार पर्यावरण को बचाने के लिए हर जिलों में हर ब्लॉक में लाखों पौधे ग्राम पंचायतों में लगाए गए उसकी देखभाल उसकी सुरक्षा आपकी जिम्मेदारी है। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी अहरौला आलोक कुमार, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि शकील अहमद, कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा राहुल सिंह, कोऑर्डिनेटर आफताब आलम, प्रभारी एडियो पंचायत अरविंद शर्मा, जयराम प्रजापति, संतोष यादव, राम गोविंद आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-श्यामसिंह