फूलपुर आज़मगढ़ (सृष्टिमीडिया)। मार्टिनगंज नगर पंचायत के गौ आश्रय स्थल के निरीक्षण में भारी कमी मिलने अधिशासी अधिकारी मार्टिनगंज के खिलाफ कार्यवाही व जिलाधिकारी द्वारा बुधवार को माहुल व खानजहापुर में गौ आश्रय स्थल के निरीक्षण की खबर से फूलपुर ब्लाक क्षेत्र में स्थापित गौ आश्रय स्थल की साफ सफाई रख रखाव ब्यवस्था सुदृढ़ करने में ग्राम पंचायत अधिकारी व प्रधान लग गए।
फूलपुर ब्लाक अंतर्गत कुशलगांव, खरसहन कला, गुवाई, पल्थी व सदरपुर बरौली में गौ आश्रय स्थल स्थापित है। भूषा आपूर्ति कर्ता से भूषा पशु आहार चुनी गौ आश्रय स्थल पर गिराने के निर्देश के साथ स्थल की साफ सफाई ठंड से बचाव के लिए प्लास्टिक का पर्दा आदि लगवाने में लग गए हैं। इसी क्रम में ब्लाक से सटे गांव सदरपुर बरौली में स्थित गौ आश्रय स्थल की साफ सफाई पौध रोपड़ का कार्य कराया गया। वर्तमान समय मे ंसदरपुर बरौली में सब 78 पशु हैं पशुओं के चारा के लिए 45 कुंतल भूषा पशु आहार व चुनी 13 कुंतल तथा कल ही हरे चारे के लिए जई की बुवाई कराई गई। ग्राम पंचायत अधिकारी सदरपुर बरौली अखिलेश कुमार ने बताया कि वैसे तो सदरपुर बरौली गौ आश्रय स्थल पर कोई कमी नही है फिर भी अधिकारियों के निरीक्षण को देखते हुए बृहद रुप से साफ सफाई कराई गई है। पशुओं की सेवा चारा पानी के लिए चार मजदूर रखे गए हैं। साथ ही सीसी टीवी कैमरा लगा है जिसे अपने मोबाइल से लिंक कराकर स्वयं निगरानी करता रहता हूं। बुधवार को ही छायादार पौधों का रोपण किया गया जिसमें ढिथोर बरगद पाकड़ आदि के पौधे शामिल हैं।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय