अंजानशहीद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सगड़ी तहसील क्षेत्र के मालटारी महाविद्यालय के स्ववित्तपोषित शिक्षकों का धरना बुधवार को 6 सूत्रीय मांगों के समर्थन में कर्मिक बेमियादी धरना दुसरे दिन भी जारी रहा।
श्री गांधी पी.जी.कॉलेज मालटारी के स्ववित्तपोषित शिक्षक अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर मालटारी महाविद्यालय के मुख्य द्वार के पास परिसर में पूर्व घोषित क्रमिक धरना दुसरे दिन जारी रहा। इस दौरान मालटारी महाविद्यालय के स्ववित्तपोषित शिक्षकों के अतिरिक्त जनपद के अन्य दर्जनों स्ववित्तपोषित शिक्षकों ने क्रमिक धरना में पहुंचकर अपना समर्थन दिया वही स्ववित्तपोषित शिक्षक अखिलेश तिवारी ने बताया कि स्ववित्तपोषित शिक्षक अपनी मांगों के समर्थन में 21 दिनों तक क्रमिक अनशन करेंगे यदि हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो क्रमिक अनशन 21 दिन बाद आमरण अनशन में बदलेगा। मालटारी महाविद्यालय में स्ववित्तपोषित शिक्षक अपनी मांगों को लेकर क्रमिक अनशन पर डटे रहे वहीं शिक्षकों ने आरोप लगाया कि स्ववित्तपोषित शिक्षकों का वेतन लगभग 5 गुना कम कर दिया गया है और उनके आवासीय किराए को 105 की जगह लगभग 15 गुना बढ़ाते हुए रुपये 1500 प्रतिमाह दंडात्मक कर दिया गया है । नियम संगत वेतन, भविष्य निधि की कटौती, नियुक्ति तिथि से ई.पी.एफ. को खाते में भेजना, बढे हुए कमरे का किराया खाते मे वापस देने तक की मांगों के समर्थन में कर्मिक धरना चला जिनमें मुख्य रूप से डॉक्टर साधना राय, डॉक्टर सुलक्षणा, यशवंत त्रिपाठी, डॉक्टर नीलम राय, डॉक्टर दिनेश, डॉक्टर सहजानंद पांडेय, डॉक्टर रमन, वीरेंद्र कुमार, हरेंद्र सिंह, राकेश सहित विद्यालय के स्ववित्तपोषित शिक्षक क्रमिक धरना में सम्मिलित रहे।
रिपोर्ट-फहद खान