आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। रविवार को अनुदेशक शिक्षक संघ ने जिलाध्यक्ष गणेश यादव के नेतृत्व में गांधी प्रतिमा रैदोपुर में क्रमिक अनशन जारी रखा। 2 अक्टूबर 2023 से जारी क्रमिक अनशन में प्रदेश में संचालित होने वाले उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत लगभग 30 हजार शिक्षा अनुदेशकों ने प्रदेश सरकार की नीतियों से त्रस्त होकर लगातार 10 वर्षों से अपने हक और अधिकार की मांग करते चले आ रहे हैं लेकिन अभी तक अनुदेशक शिक्षकों को सरकार द्वारा प्रताड़ित किया गया है। जबकि मार्च 2017 में ही अनुदेशक शिक्षकों को सातवें वेतन आयोग के तहत न्यूनतम मानदेय 17000 देने का प्रस्ताव केंद्र सरकार द्वारा पास हुआ तथा उसका बजट भी जारी हुआ। लेकिन प्रदेश सरकार अपनी हिटलर शाही व तानाशाही के बल पर अनुदेशक शिक्षकों का हक और अधिकार नहीं दिया। उच्च न्यायालय खंडपीठ लखनऊ तथा प्रयागराज की दोनों बेंच ने यह निर्णय दिया कि अनुदेशक शिक्षकों को मार्च 2017 से अब तक का मानदेय 17000 की दर से 9 प्रतिशत ब्याज सहित भुगतान किया जाय। इसके बावजूद भी प्रदेश सरकार सुप्रीम कोर्ट चली गई। लगातार 10 वर्षों तक सरकार की प्रताड़ना से आहत हैं। इस अवसर पर लालचंद यादव मिथिलेश, कमलाकान्त, अनूप सिंह, रवींद्र, रमेश, अमरेन्द्र, अमरजीत यादव, सुन्द्रावती, माया, जैसल, सपना जायसवाल, अप्सरा, सत्यवान, जितेंद्र, राजीव, अशोक, सुनील कुमार, सौरभ, रामचंद्र, विजय शर्मा, अंजू राय, पंकज चौधरी, राजेश यादव, हरेन्द्र, अजय सिंह, शादाब अली आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-महेन्द्र यादव