निजामाबाद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। विकास खंड रानी की सराय के क्षेत्रीय सहकारी समिति लिमिटेड निजामाबाद एवं क्षेत्रीय सहकारी संघ के सभापति एवं विभिन्न पदों का चुनाव रविवार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ जिसमें क्षेत्रीय सहकारी समिति लिमिटेड के सभापति पद पर गोविंद यादव को निर्विरोध निर्वाचित किया गया तथा उपसभापति पर विजय कुमार यादव उर्फ गुड्डू तथा इफको से वीरेन्द्र नाथ मिश्र क्षेत्रीय सहकारी संघ के प्रतिनिधि निर्वाचित किया गया। इसी प्रकार सभापति पद पर राम अवध सोनकर तथा उपसभापति पद पर वीरेंद्र सिंह निर्वाचित किए गए। सहकारी समिति, सहकारी संघ से विभिन्न जगहों पर प्रतिनिधि के रूप में विभिन्न पदों पर प्रतिनिधियों को भेजा गया। डायरेक्टर पद पर सभी लोग निर्विरोध निर्वाचित हुए जिसमें निर्वाचन क्षेत्र एक से अशोक यादव, निर्वाचन क्षेत्र तेकमालपुर से मुन्नी देवी विकास क्षेत्र नदौली प्यारेपट्टी से उर्मिला देवी विकास क्षेत्र निजामाबाद टाउन से ओमप्रकाश निर्वाचन क्षेत्र बड़ा गांव हुशामपुर से बालगोबिन्द निर्वाचन क्षेत्र मोहमदल्ला से बृजेश सिंह निर्वाचन क्षेत्र रानीपुर अली से गुलाब सिंह, निर्वाचन क्षेत्र सरायपोही से विजय कुमार निर्वाचन क्षेत्र सुराई रसूलपुर से राजेश निर्विरोध निर्वाचित हुए।
अतरौलिया प्रतिनिधि के अनुसार क्षेत्रीय सहकारी समिति अतरौलिया द्वारा माया सिंह पत्नी रमेश सिंह रामू अध्यक्ष पद पर निर्विरोध चुनी गई। तेजापुर समिति से गिरजा सिंह, पकरडीहा समिति से उमाकांत मिश्रा, बढ़या से अरुण सिंह चुने गए। अतरौलिया समिति से उपाध्यक्ष पद पर श्रीमती कृष्णा सिंह, डायरेक्टर ओमकार सिंह, तालुकदार सिंह, वकील, विनोद पांडे चुने गए। मंडल अध्यक्ष सुनील पांडे, रामचंद्र जायसवाल, आनंद तिवारी, संतराम निषाद, सुभाष सिंह, रमेश सिंह रामू आदि ने माया सिंह पत्नी रमेश सिंह रामू के आवास पर उन्हें बधाई दिया।
लालगंज प्रतिनिधि के अनुसार देवगांव साधन सहकारी समिति पर सभापति चुनाव में बघरवां उर्फ मोलनापुर के चंद्रिका चौहान को निर्विरोध निर्वाचित किया गया। उपसभापति सुभाष यादव निवासी मोहद्दीपुर कस्बा देवगांव, अन्य सदस्यों में सैयद मलिकपुर मलिक नंदा से मुन्नी लाल यादव, तरफकाजी से दुर्गावती यादव, अगेहता से नंदू यादव, मिर्जापुर बगही से राजेंद्र राम, रेवसा से कल्पनाथ यादव, गड़ौली से ऊषा सिंह तथा तिरौली से सुमित्रा देवी सदस्य निर्वाचित हुए।
पटवध प्रतिनिधि के अनुसार बिलरियागंज विकासखंड अंतर्गत साधन सहकारी समिति पटवध कौतुक पर अध्यक्ष सरपंच पद का आज चुनाव किया गया। निर्वाचन अधिकारी के रूप में राहुल यादव ग्राम विकास अधिकारी नामित किए गए थे। इनकी देखरेख में अध्यक्ष सरपंच के पद पर मनोज कुमार राय पुत्र महातम राय ग्राम मानपुर पोस्ट पटवध कौतुक का चुनाव किया गया। सदस्य पद के लिए अशोक राय (मान) पटवध सुधाकर, राजेंद्र राय फुलवारी, राजेंद्र राय शादी पट्टी, प्रियंका पत्नी अनिल खालिसपुर, बिंदु पत्नी राम अजोर जल्दी पट्टी, गोपाल पुत्र ढोडई बगवार, चंदेव पुत्र तीजू शेखूपुर, दीपक पुत्र गांधी राम मोहद्दीपुर का सहर्ष ग्रामीणों द्वारा निर्विरोध चुनाव करके माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर उमेश राय, सुरेंद्र राय, आशीष राय, सुरेंद्र राय उर्फ महंत राय,अनिल, दुखी मौर्य, सूरज प्रकाश राय, अशोक राय, राजेश राय, राजेंद्र पाठक, बबलू राय आदि उपस्थित रहे।