पूरे शबाब पर है गोविंद साहब मेला

शेयर करे

अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। आजमगढ़ अंबेडकर नगर जनपद की सीमा पर एक माह तक चलने वाला पूर्वांचल का प्रसिद्ध मेला गोविंद साहब इन दिनों अपने पूरे शबाब पर है। मौसम अच्छा होने की वजह से लगातार मेले में भीड़ बढ़ती जा रही है। वहीं रविवार को छुट्टी का दिन तथा क्रिसमस का त्यौहार पड़ने की वजह से मेले में लाखों श्रद्धालु पहुंचे।
गाजीपुर बलिया ददरी पुष्कर के बाद पूरे एक माह तक चलने वाले प्रसिद्ध ऐतिहासिक मेला गोविंद साहब में लगभग एक दर्जन बड़े झूले, एक दर्जन छोटे झूले, सर्कस, मौत का कुआं, जादूगर, कास्मेटिक व श्रृंगार की दुकान समेत किसानों के लिए लकड़ी तथा लोहे के सामान, गृहस्थी के घरेलू सामान, तथा मेले में आए हुए तरह-तरह के पालतू जानवर जहां लोगों द्वारा जमकर खरीदारी की जा रही है वहीं गोविंद साहब मेले के प्रसाद के रूप में खजला तथा लाल गन्ने की भी जमकर खरीदारी हुई। गोविंद सरोवर के चारों तरफ पुलिस का कड़ा पहरा है। सरोवर में किसी को स्नान करने की अनुमति नहीं है। वहीं मेले में प्रशासनिक व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त नजर आई। पुलिस बराबर मेले में गश्त करती नजर आ रही है तो वहीं खोये हुए लोगो के लिए मेला परिसर में खोया पाया कैम्प भी बनाया गया है।
रिपोर्ट-आशीष निषाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *