आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के जनपद भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत सोमवार को हरिऔध कला केन्द्र में आंगनवाड़ी केन्द्रों पर संसाधन किट एवं अन्य विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को ऋण/स्वीकृति पत्र वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ राष्ट्रगान के साथ किया गया। कार्यक्रम के आरम्भ में आंगनवाड़ी केन्द्र के बच्चों द्वारा लकड़ी की काठी एवं मछली जल की रानी है, गीत पर नृत्य की प्रस्तुति की गयी। मण्डलायुक्त विवेक एवं डीआईजी सुनील कुमार सिंह ने राज्यपाल को स्मृति चिन्ह देकर अभिनन्दन किया।
राज्यपाल ने कहा कि आंगनवाड़ी केन्द्रों को और बेहतर करने के लिए आंगनवाड़ी केन्द्रों में पढ़ने वाले बच्चों को हेल्थ किट (रुमाल, सीसा, कंघी, नेल कटर आदि) के उपयोग के बारे में प्रेरित करें। साथ ही आंगनवाड़ी कार्यकत्री बच्चों को नेल कटर का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित करें एवं उनको बतायें कि हफ्ते में एक बार अवश्य नाखून काटना चाहिए। उन्होने कहा कि नशा मुक्त जनपद होना चाहिए, नशे से किसी का भला नही होता है। उन्होंने पुलिस विभाग को निर्देशित किया कि नशा मुक्ति के खिलाफ सक्रिय भूमिका का निर्वहन करें, नशा मुक्ति अभियान चलाएं।
उन्होने कहा कि दहेज प्रथा बन्द होना चाहिए। दहेज प्रथा से घर में लड़की को मारा पीटा जाता है, उसका शोषण किया जाता है। बाल विवाह एक ऐसी प्रथा है, जिससे एक लड़की का भविष्य खराब होता है, इसको बन्द करने की जरूरत है।
उन्होंने मंडलायुक्त एवं जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि एक बड़े सभागार में कार्यक्रम का आयोजन कर बच्चियों को आमंत्रित करें एवं स्टेज पर दहेज प्रथा, महिला उत्पीड़न, नशा मुक्ति अभियान, बाल विवाह, हमें जीने दो, हमें पढ़ने दो, आदि के संबंध में खुलकर बोलने का अवसर दें।
उन्होंने ने कहा कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना अन्तर्गत लाभार्थियों को बिन ऋण अधिकतम पांच लाख का ऋण उपलब्ध कराया जाता है। अंत में जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने धन्यवाद ज्ञापित किया। संचालन जीजीआईसी की प्रवक्ता शमा शेख ने किया।
इनसेट–
पोषण पोटली व आयुष्मान कार्ड किया वितरित
आजमगढ़। राज्यपाल द्वारा बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग अन्तर्गत अजमतगढ़ से बीना तिवारी, हरैया से रीना सिंह, मेंहनगर से रानी सिंह, मिर्जापुर से राधिका यादव, आजमगढ़ सिटी से शर्मिला सिंह, पल्हनी से बन्दना, रानी की सराय से मुन्नी देवी, सठियांव से सुनीता देवी, तहबरपुर से उर्मिला यादव, ठेकमा से अर्चना सिंह को प्रतीकात्मक रूप से आंगनवाड़ी केन्द्र के लिए प्री स्कूल किट, 18 वर्ष से कम आयु वर्ग के क्षय रोगी नीतिन राज के अभिभावक बंशराज, क्रियान्श राजभर के अभिभावक वीरू राजभर, दिब्यांशी कुमार के अभिभावक हरिश्चन्द्र, हिमांशु कुमार के अभिभावक दीपक कुमार, शालू गोंड़ के अभिभावक गुड़िया को पोषण पोटली, प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजनान्तर्गत राम अवध यादव, राधिका, ललिता सिंह, श्याम लाल एवं प्रहलाद सिंह को आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया।
इनसेट—
उद्यमियों को दिया ऋण स्वीकृति पत्र
आजमगढ़। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना अन्तर्गत अविनाश सिंह को डिजिटल लाइब्रेरी हेतु पांच लाख, चन्द्रेश यादव को आटो सर्विस सेन्टर हेतु पांच लाख, देवमूरत प्रजापति को स्टील फैब्रीकेशन हेतु 50 हजार, पूजा तिवारी को सिलाई कढ़ाई सेन्टर हेतु पांच लाख, संदीप प्रजापति को ब्लैक पाटरी हेतु 2 लाख 77 हजार 778 रुपये, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना अन्तर्गत वैभव चन्देल को मेडिकल एण्ड सर्जिकल किट हेतु आठ लाख, राकेश कुमार गुप्ता को टेक्स्टाइल सेक्टर हेतु 9 लाख 50 हजार, राजमनी यादव को बिल्डिंग मैटेरियल हेतु 10 लाख, विशाल बरनवाल को पैकेजिंग मैटेरियल हेतु 10 लाख, पूनम को होल सेल दाल एवं चीनी हेतु 9 लाख 50 हजार का ऋण स्वीकृति पत्र प्रदान किया।
रिपोर्ट-सुबास लाल