आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। उत्तर प्रदेश किसान सभा आजमगढ़ जिला कौंसिल की बैठक डा. अम्बडेकर पार्क में मंगलवार को जिलाध्यक्ष त्रिलोकी नाथ की अध्यक्षता में हुई। आगामी कार्ययोजनाओं और प्रदर्शन की रूपरेखा तैयार किया गया।
प्रदेश अध्यक्ष इम्तेयाज बेग ने कहा कि आज किसान सरकार की गलत नीतियों के चलते परेशान व बर्बाद हो रहा है। न तो खाद बीज न ही बिजली मिल रही है और न तो नहरों में पानी ही है। यहां तक अतिवृष्टि से तबाह हो रहा है। वर्तमान सरकार केवल जाति व धार्मिक उन्माद फैला रही है, अपराध बढ़ चुका है भ्रष्टाचार अपने चरम सीमा पर है। लूट, हत्या रोजमर्रा का काम हो गया हैं इसके खिलाफ मिलकर किसानों को लड़ना पड़ेगा।
कौंसिल में जिला मंत्री गुलाब मौर्य ने लिखित रिपोर्ट पिछले कार्याें की समीक्षा तथा भावी आंदोलन की एक रूपरेखा विस्तार से रखी जिस पर वसीर मास्टर, रामनेत यादव, सुबाष यादव, जानकी नाथ मौर्य, राजेंद्र राम, अरूण राय, दुईज राम यादव, दुर्गा राम, दिनेश पांडेय आदि ने अपने अपना विचार व्यक्त किया।
अंत में निर्णय हुआ कि किसानों के कर्ज माफी, विपणन नीति, 10 हजार रूपये मासिक पेंशन, एमएसपी की गारंटी व बिजली का निजीकरण न किये जाने की मांग को लेकर एक अगस्त से 31 अगस्त तक गांव गांव ब्लाक ब्लाक सघन जागरण यात्रा निकाली जायेगी और एक सितंबर को राष्ट्र व्यापी आंदेलन के अंतर्गत जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया जायेगा तथा सितंबर के दूसरे सप्ताह गोण्डा में होने वाले गन्ना किसान सम्मेलन में ज्यादा से ज्यादा सहभागिता की अलख जगाना है। संचालन जिलामंत्री गुलाब मौर्य ने किया।
रिपोर्ट-दीपू खरवार