आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए थाना रानी की सराय पुलिस ने फर्जी, कूटरचित दस्तावेज बनाकर राजकीय सम्पत्ति पर कब्जा करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान करते हुए जेल भेज दिया।
18 जुलाई को साजिद खातून (ग्राम प्रधान) सोनवारा थाना रानी की सराय द्वारा थाने पर आकर लिखित तहरीर दिया गया कि अभियुक्तों शाहिद आजमी पुत्र मतीउद्दीन, थानेदार पुत्र लेढा, जयराम पुत्र लेढा पासवान निवासी सोनवारा थाना रानी की सराय द्वारा मिलकर फर्जी पट्टे का कूटरचित दखलनामा बनाकर राजकीय सम्पत्ति को अपने नाम कराकर कब्जा कर लिया गया। लिखित तहरीर के आधार पर उपरोक्त अभियुक्तों सहित आदि 3 नफर के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया। पूर्व में मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त थानेदार पुत्र लेढा पासवान को 20 जुलाई को गिरफ्तार कर जिला कारागार में निरुद्ध कर दिया गया है। मंगलवार को पुलिस ने मुकदमा उपरोक्त से संबंधित अभियुक्त शाहिद आजमी पुत्र मतीउद्दीन निवासी सोनवारा थाना रानी की सराय को दाउदपुर पुलिया के पास से गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर दिया।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार