जलती रही गरीब की झोपड़ी, मौके पर नहीं पहुंचा सरकारी तंत्र

शेयर करे

लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। तरवां थाना क्षेत्र के रासेपुर बाजार से कंचनपुर की तरफ जाने वाले मार्ग पर चंद्रजीत पासवान पुत्र स्व. प्रसाद के घर रिहायसी मंड़ई थी जिसमें वह रहा करता था। बुधवार को दिन में लगभग 10.30 बजे अज्ञात कारणों से आग लग गई। घटना के समय घर के लोग खेत में किसी कार्य हेतु गए हुए थे। आग से रियाइसी मंड़ई में रखा सामान जलकर राख हो गया। जिसमें दो चौकी, तीन खटिया, पांच बोरी यूरिया, चार बोरा गेहूं, पांच बोरी चावल, एक मोटर, लगभग 2500 की दवा, तीन रजाई, दो कंबल, 2500 नगद जलकर खाक हो गया। इसकी सूचना गृह स्वामी ने फायर ब्रिगेड तथा पुलिस चौकी रासेपुर को दिया। आग लगने के काफी देर बाद भी फायर ब्रिगेड नहीं पहुंचा। 6 घंटे बाद 112 पहुंचा वहीं गांव के लोगों ने हैंडपंप तथा टुल्लू पंप के जरिए किसी तरह आग पर काबू पाया। इसकी सूचना पाकर लेखपाल करीब एक बजे घटना स्थल पर निरीक्षण करने पहुंचे। पीड़ित ने बताया कि लेखपाल का कहना है कि आप को किसी भी तरह की सरकारी सहायता नहीं मिल पाएगी। जब पीड़ित तहरीर देने पुलिस चौकी रासेपुर पहुंचा तो उसे पुलिस ने पुलिस चौकी से भगा दिया।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *