दलितों पिछड़ों और अल्पसंख्यकों का हक छीन रही है सरकार-शिवकन्या कुशवाहा

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। संविधान और लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करने के उदेश्य से जनअधिकार पार्टी भाईचारा बनाओं यात्रा निकाली गयी। इस यात्रा के माध्यम से पार्टी के पदाधिकारियों ने लोगों को अपने हक और अधिकार के प्रति जागरुक किया।
भाईचारा बनाओं यात्रा शाहगढ़ के जमुड़ी से प्रारम्भ होकर हाफिजपुर चौराहा, जुनेदगंज, चौराहा, भवरनाथ चौराहा, कप्तानगंज, बुढ़नपुर, अतरौलया, मिल्कीपुर पवई, माहुल होते हुए अम्बारी पहुचकर समाप्त हुई। यात्रा सभा को सम्बोधित करते हुए जनअधिकार पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अजित प्रसाद कुशवाहा ने कहा कि संविधान और लोकतंत्र के मजबूती प्रदान करने के उदेश्य से जनअधिकार पार्टी के सस्थापक बाबू सिंह कुशवाहा के मार्गदर्शन में तथा पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवकन्या कुशवाहा के नेतृत्व में यह यात्रा निकाली गयी है।
शिवकन्या कुशवाहा ने बताया कि यह यात्रा 7 जनवरी से बुन्देलखण्ड से शुरु हुई है जो 21 जिले होते हुए आजमगढ़ पहुंची है। उन्होने कहा कि यात्रा के माध्यम से हम लोगों को समझा रहे हैं कि इस देश में 75 वर्ष पहले जो संविधान लागू हुआ वह पूर्ण रुप से लागू नहीं किया गया और जो लागू किया गया वह अपने लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए लागू किया गया। उन्होने कहा कि वर्तमान में जो सरकार देश व प्रदेश में चल रही है। वह दलितो, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों का हक और अधिकार छीन रही है। अजित कुशवाहा ने कहा कि यह सरकार हल्ला मचाती है कि हम बाबा साहेब के संविधान के प्रति प्रतिबद्ध हैं लेकिन ठीक उसका उल्टा होता है। 69 हजार शिक्षकों की भीर्ती में ओबीसी को 18 हजार सीट मिलनी चाहिए थी जिसमें मात्र 3.5 हजार सीटें मिली बाकी की सीटें सरकार खा गयी। 3 हजार आईएएस अधिकारियों की भर्ती हुई जिसमें एक भी ओबीसी और दलित का बच्चा नहीं है। ये लोग ओबीसी और दलित के हिस्से को खा रहे है इसी बात को समझाने के लिए जनअधिकार पार्टी जनता के बीच जा रही है। इस मौके पर लखन राज सिंह पासी राष्ट्रीय महासचिव, चंद्रसेन पाल प्रदेश अध्यक्ष, उमा कुशवाहा प्रदेश सचिव, राजकुमारी पटेल प्रदेश सचिव, वंदना मेहता प्रदेश उपाध्यक्ष, अजीत प्रताप कुशवाहा राष्ट्रीय महासचिव, भागीरथी सिंह प्रदेश सचिव, गिरधारी मौर्य, बृजेश कुमार मौर्य, रामप्रवेश मौर्य, राजेंद्र मौर्य, अनुपम मौर्य सहित भारी संख्या में पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *