पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। विकास खंड बिलरियागंज के सगड़ी तहसील अंतर्गत गढ़वल गांव में बुधवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम व सम्मान निधि, आयुष्मान कार्ड, खतौनी वरासत, आवास योजना के लाभार्थियों को चाभी वितरण का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि कृषि मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार सूर्य प्रताप शाही ने द्वीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीकृष्ण पाल ने कृषि मंत्री को माला पहनाकर स्वागत किया।
कार्यक्रम में जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज, पुलिस अधीक्षक नगर शैलेंद्र लाल, खंड विकास अधिकारी बिलरियागंज नीलिमा गुप्ता उपस्थित रहीं। मुख्य अतिथि कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि सरकार प्रत्येक व्यक्ति तक सभी योजनाओं का लाभ पहुंचाने की दिशा में बड़े ही सजगता के साथ कार्य कर रही है। उन्होंने लगाए गए स्टॉलों का अवलोकन भी किया। उन्होंने कहा कि संकल्प यात्रा के तहत ग्रामीणों व आमजन को केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा क्रियान्वित योजनाओं के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाई जा रही है। पूर्ववर्ती सरकारों में जिस तरह लूट का खेल चलता था आज कोई भी यह नहीं कह सकता की किसी भी विभाग द्वारा योजनाओं के लाभ के नाम पर उनसे पैसे की मांग की जाती है। केंद्र व प्रदेश सरकार की सभी योजनाएं आज समाज के प्रत्येक घरों तक पहुंच रही है और लोग इससे लाभान्वित हो रहे हैं। कार्यक्रम में आवास योजना का लाभ पाने वालों को आवास प्रमाण पत्र तथा सम्मान निधि वालों को सम्मान निधि प्रमाण पत्र व आयुष्मान कार्ड दिया गया। विशेष प्रचार वाहन के माध्यम से पीएम मोदी का संदेश व आमजन को आत्मनिर्भर भारत बनाने की शपथ दिलवाई गई। इस मौके पर सेक्रेटरी अभय राय, एडीयो पंचायत राम आशीष सिंह तथा भाजपा के प्रेम प्रकाश राय, सत्येंद्र राय, ब्लॉक प्रमुख पति रमेश यादव, अखिलेश सिंह, हरिवंश मिश्रा, रामपाल सिंह, उमेश गौंड, सूर्य प्रताप लाल श्रीवास्तव, सूरज प्रकाश राय, सूर्य प्रकाश मिश्रा, सुरेंद्र राय उर्फ़ महंत राय, नरेंद्र राय, सरवन यादव आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-बबलू राय