आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सिधारी स्थित एक मैरेज हाल में सोमवार को आयोजित इंडिया गठबंधन की समन्वय बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडेय ने कहा कि गठबंधन का तूफान अब पूरे देश में पांचवें चरण के चुनाव के बाद उफान पर है।
उन्होंने कहा कि जिस तरह से पिछले लोकसभा के कार्यकाल में सांसदों के निलंबन से लेकर के आम आदमी की आवाज को दबाने का काम नरेंद्र मोदी सरकार ने किया, उसी का परिणाम था कि संविधान बचाने के लिए कांग्रेस के जनप्रिय नेता राहुल गांधी ने देश में 10000 किलोमीटर की यात्रा कर हर गरीब, मजदूर ,मजलूम और महिलाओं की लड़ाई को अपना मानते हुए पूरे देश को एक सूत्र में पिरो दिया।
इसी का परिणाम है कि आज सभी विपक्षी पार्टियां इंडिया गठबंधन के नीचे सरकार को परास्त करने के लिए सड़क से लेकर संसद तक संघर्ष कर रही हैं। कांग्रेस के प्रत्येक कार्यकर्ता का दायित्व है कि वह इस चुनाव को अंतिम लड़ाई मानते हुए इंडिया गठबंधन के लिए काम करें, क्योंकि आने वाले दिनों में कोई चुनाव होगा कि नहीं, इसकी कोई गारंटी नहीं है। संविधान बचाने की निर्णायक लड़ाई कांग्रेस लड़ रही है। समाजवादी पार्टी के विधायक डा. संग्राम यादव, आम आदमी पार्टी के राजेश यादव, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-सुबास लाल