निष्पक्ष पंचायत चुनाव कराने को सरकार प्रतिबद्ध: ओमप्रकाश

शेयर करे

अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने शनिवार को निरीक्षण भवन में आयोजित जनता दरबार में फरियादियों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों से वार्ता कर उनके समाधान के निर्देश दिए। इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने पंचायत चुनाव और जीएसटी समेत कई मुद्दों पर सरकार का पक्ष रखा।
उन्होंने कहा कि निष्पक्ष पंचायत चुनाव कराने को लेकर सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। जिलाधिकारियों को निर्देश दिए जा चुके हैं कि बीएलओ गांव-गांव जाकर वोटर लिस्ट का सत्यापन करें। मृतकों के नाम हटाए जाएं और 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवाओं के नाम जोड़े जाएं। वार्ड गठन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और समय पर चुनाव होंगे।
मंत्री ने स्पष्ट किया कि चुनाव में धन-बल और बाहुबल का दबाव खत्म करने के लिए सरकार कड़े कदम उठा रही है। शरारती तत्वों को पहले ही चिन्हित किया जा रहा है ताकि हिंसा पर अंकुश लगाया जा सके। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि गरीब और आम नागरिक भी लोकतंत्र में बराबर की हिस्सेदारी निभा सकें। जीएसटी दरों में कटौती का स्वागत करते हुए उन्होंने कहा कि इससे महंगाई कम होगी और आम नागरिकों को सीधा लाभ मिलेगा। सरकार का प्रयास है कि आम उपयोग की वस्तुएं सस्ती हों और नशाखोरी रोकने के लिए संबंधित वस्तुओं पर कर बढ़ाया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता पर की गई अभद्र टिप्पणी पर उन्होंने कड़ी निंदा करते हुए कहा कि यह लोकतंत्र के लिए खतरा है।
रिपोर्ट-आशीष निषाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *