श्रमजीवी पत्रकार यूनियन उत्तर प्रदेश की वाराणसी ईकाई ने भी दर्ज किया विरोध
वाराणसी ( सृष्टि मीडिया)। पेपर लीक के सनसनीखेज मामले में पत्रकारों पर प्रशासनिक कार्रवाई को लेकर श्रमजीवी पत्रकार यूनियन उत्तर प्रदेश की वाराणसी ईकाई ने भी आपत्ति और नाराजगी व्यक्त की। यूनियन के जिलाध्यक्ष अमन विश्वकर्मा ने मांग किया है कि बलिया में पत्रकारों के साथ हुए दुर्व्यवहार को लेकर के डीएम और एसपी के खिलाफ कार्रवाई की जाए साथ ही तत्काल प्रभाव से पत्रकारों को रिहा किया जाए।
निष्पक्ष पत्रकारिता पर लगाम लगाने की कोशिश
उन्होंने कहा कि उक्त प्रकरण की उच्चधिकारियों से निष्पक्ष जांच करवाकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। आज के दौर में निष्पक्ष पत्रकारिता कितनी सहज हो गई है इसका अंदाजा इसी प्रकरण से लगाया जा सकता है। यह लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए घृणित कदम है। एक तरफ यह सरकार और उसका अमला जहां परीक्षाओं की सुचिता की हत्या कर रहा है, वहीं दूसरी तरफ इसका पर्दाफाश करने वाले पत्रकारों की आवाज को दबाने की कोशिश हो रही है। यह अभिव्यक्ति की आज़ादी पर खुला हमला है। अमन ने कहा कि मीडिया घरानों ने भले ही अपने साथियों का साथ छोड़ दिया है, लेकिन यूनियन पत्रकारों की लड़ाई लड़ेगा और उन्हें बाइज्जत बरी कराएगा। बलिया के पत्रकारों की गिरफ्तारी को लेकर देश के विभिन्न पत्रकार संगठन और एक्टिविस्ट भी विरोध कर रहे हैं। ऐसे में सरकार और प्रशासनिक अफसरान को निष्पक्ष कार्रवाई करनी ही होगी।
समाचार संकलन में आजादी की मांग
यूनियन के पदाधिकारियों ने मांग किया है कि पत्रकारों को समाचार संकलन में पूरी आज़ादी मिले ताकि लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ की गरिमा बनी रहे। मामले की जांच हो और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।