दस दिनों बाद मिला विद्यालय में मिड डे मील

शेयर करे

अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय शिक्षण क्षेत्र के भरसानी प्राथमिक विद्यालय में लगभग 10 दिनों से प्रधानाचार्य व जिम्मेदार लोगों की लापरवाही से मिड डे मील बच्चों को नहीं मिल रहा था। इस खबर को जनसंदेश टाइम्स ने प्रमुखता के साथ छापा था जिसका असर हुआ कि बच्चों को मिड डे मील मिलना शुरू हो गया।
विद्यालय प्रधानाचार्य ने बताया कि इसकी शिकायत 13 जुलाई को लिखित रूप से खंड शिक्षा अधिकारी से की गई है लेकिन अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं की गई जिसकी वजह से विद्यालय के बच्चे मिड डे मिल नहीं पा रहे हैं। इस खबर को समाचार पत्रों के माध्यम प्रमुखता से छापा गया, और खबर का असर देखने को मिला। विद्यालय के प्रधानाचार्य उमेश पांडेय ने कहा कि विद्यालय में मिड डे मील का राशन शुक्रवार को उपलब्ध हो गया और बच्चों को आज से मिड डे मील दिया जा रहा है। मीनू के हिसाब से बच्चों को मिड डे मिल रहा है। एक तरफ उत्तर प्रदेश सरकार जहां सर्व शिक्षा अभियान के माध्यम से विद्यालय में बच्चों के शतप्रतिशत संख्या बढ़ाने का लगातार प्रयास कर रही है वहीं बच्चों के साथ इस तरह से भेदभाव किए जाने से स्थानीय अभिभावकों में रोष व्याप्त है।
रिपोर्ट-आशीष निषाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *