आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। उच्चाधिकारी का स्वभाव सरल हो और वह कर्मचारियों को सफलता का आधार मानकर आगे बढ़े तो किसी भी विभाग अथवा आफिस का नाम रोशन हो सकता है। कुछ ऐसा ही मार्गदर्शन दिया आजमगढ़ डाक मंडल के प्रवर अधीक्षक अखिलेश कुमार ने और यह मंडल पूरे देश में सबसे अग्रिम पंक्ति में खड़ा होने में सफल हो गया।
पूरे देश में एक साथ आयोजित डाक जीवन बीमा मेला अभियान में सबसे अधिक प्रीमियम जमा कराकर आजमगढ़ मंडल प्रथम स्थान पर रहा। डाक महानिदेशालय भारत सरकार की ओर से 10 जुलाई को आयोजित डाक जीवन बीमा ड्राइव में एक दिन में 1,20,34,991 रुपये की नई बीमा पालिसी प्रीमियम जमा कराकर आजमगढ़ मंडल ने देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस उपलक्ष्य में मंडलीय कार्यालय में आयोजित सम्मान समारोह में प्रवर अधीक्षक अखिलेश कुमार ने कहा कि एक दिन में इतने बड़े लक्ष्य की प्राप्ति मंडल के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की मेहनत और लगन का परिणाम है। उन्होंने सभी कर्मचारियों को तीन श्रेणियों गोल्ड, सिल्वर तथा ब्रोंज मेडल के साथ प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। अभियान में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 4,26,000 का प्रीमियम एकत्र करके शिवम सिंह ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया, जिन्हें प्रवर अधीक्षक ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। सम्मान समारोह को यादगार बनाने के लिए “एक दिन में एक करोड़“ लिखा हुआ केक भी काटा गया। सीनियर पोस्टमास्टर अशोक त्रिपाठी ने भी सभी कर्मचारियों को इस बड़ी उपलब्धि पर बधाई देते हुए संदेश दिया कि इच्छाशक्ति से कार्य किया जाए तो कोई लक्ष्य बड़ा नहीं होता।
रिपोर्ट-सुबास लाल