अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्व.लालजी सिंह की स्मृति में आयोजित बाबा गोविंद साहब चेतक प्रतियोगिता का भव्य आयोजन बाबा गोविंद साहब मेले के पश्चिम प्राथमिक विद्यालय की बाग अहिरौली अम्बेडकर नगर में किया गया, जिसमें कई प्रांतों से आए घुड़सवारों ने अपने घोड़ो के साथ हिस्सा लिया। चेतक प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रशांत कुमार सिंह महासचिव निषाद पार्टी, व ब्लॉक प्रमुख मिर्जापुर बलवंत यादव द्वारा फीता काटकर किया गया। प्रतियोगिता 6 राउंड की कराई गई जिसमें सात-सात घुड़सवारों ने हिस्सा लिया।
प्रतियोगिता के प्रथम राउंड के विजेता चंद्रशेखर पहलवान प्रथम तथा उपविजेता तांत्रिक बाबा गोरखपुर रहे। दूसरे राउंड के विजेता दयाराम पाल तथा तीसरे राउंड के विजेता धर्मवीर यादव खजनी गोरखपुर तथा उपविजेता सैयद फरहान मोतीहारी बिहार रहे। चौथे राउंड के विजेता महमूद हसन फूलपुर व उपविजेता इरफान प्रतापगढ़ रहे। पांचवें राउंड के विजेता राजाराम यादव देवरिया, उपविजेता गोलू यादव रहे। प्रतियोगिता का फाइनल व आखिरी राउंड जो 6 राउंड का हुआ जिसमें कुल 10 घुड़सवारो ने भाग लिया जिसमें प्रथम विजेता धर्मवीर प्रधान घुड़सवार दुर्गेश की घोड़ी ने बाजी मारी और प्रथम पुरस्कार जीता। वही चंद्रशेखर पहलवान गोरखपुर द्वितीय विजेता रहे व बसपा नेता दयाराम पाल संत कबीर नगर तृतीय उपविजेता रहे। सभी विजेताओं को ब्लॉक प्रमुख बलवंत यादव मिर्जापुर, संतोष यादव कोयलसा, शैलेश सिंह पिंकू द्वारा शील्ड व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर हरीश तिवारी, संजय सिंह पहलवान, रामचंद्र जायसवाल, फूलचंद यादव, अनिल सिंह असिलाई, आनंद तिवारी, हीरा सिंह, राजेंद्र सिंह मास्टर, हवलदार यादव, महेंद्र यादव, पप्पू सिंह, अनिल सिंह, मुकेश श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे। संचालन राजेंद्र सिंह मास्टर ने किया।
रिपोर्ट-आशीष निषाद