आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। 69वीं प्रदेशीय विद्यालयी वॉलीबॉल प्रतियोगिता के तीसरे दिन बालिका वर्ग के फाइनल मैच खेले गए जिसमें अंडर-19 बालिका वर्ग में वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज गोरखपुर ने बस्ती को 2-0 से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया। तीसरे स्थान के लिए वाराणसी ने मेरठ को 2-0 से पराजित कर तीसरा स्थान प्राप्त किया, अंडर -17 बालिका वर्ग में वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज गोरखपुर ने वाराणसी को 2-0 पराजित कर प्रथम स्थान बनाया, जबकि गोरखपुर ने अयोध्या को 2-0 हराकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। अंडर 14 बालिका वर्ग में झांसी मंडल ने वाराणसी मंडल को 2-0 पराजित कर प्रथम स्थान वाराणसी द्वितीय स्थान और गोरखपुर ने मुरादाबाद मंडल को पराजित कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित संयुक्त शिक्षा निदेशक आजमगढ़ मंडल नवल किशोर एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला विद्यालय निरीक्षक आजमगढ़ उपेंद्र कुमार उपस्थित रहे, मुख्य अतिथि द्वारा विजयी प्रतिभागियों को ट्रॉफी मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान कर उनका सम्मान किया गया। क्रीड़ा सचिव दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि राज्य विद्यालय कीड़ा संस्थान उत्तर प्रदेश द्वारा भेजे गए चयनकर्ताओं द्वारा उत्तर प्रदेश की संभावित टीम का चयन भी किया गया। जो राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। उन्होंने बताया कि आज बालकों के मैच प्रारंभ हो जाएंगे जो देर रात तक खेले जाएंगे बालक वर्ग का समापन 22 सितंबर को किया जाना है।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार