दीदारगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। मार्टीनगंज तहसील क्षेत्र के पुष्पनगर गांव में रविवार की रात लगभग साढ़े दस बजे चनवता पत्नी स्व. रामकुमार राजभर की रिहायशी मंडई में चूल्हे की चिंगारी से आग लग गई। जब तक लोग बुझा पाते कि मंडई में रखी चारपाई, बर्तन, कपड़े, बिस्तर तथा खाद्यान आदि गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। घर के अगल-बगल के लोगों ने किसी तरह से आग को काबू में किया।
रिपोर्ट-पृथ्वीराज सिंह