अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। नगर पंचायत के जोलहा टोला मुहल्ले में शनिवार की देर रात एक घर में शार्ट सर्किट से आग लग गयी। जब तक लोग आग पर काबू पाते घर में रखा लाखों का सामान जल कर राख हो गया।
जोलहा टोला निवासी मोहम्मद अल्ताफ पुत्र मोहम्मद वसीर के मकान में अचानक सार्ट सर्किट से आग लग गई जिससे घर में रखा गृहस्थी का सामान व कुछ माह पूर्व हुए बेटे की शादी में दहेज में मिले सामान आदि जलकर राख हो गया। आसपास के लोग किसी तरह आग बुझाने में सफल रहे लेकिन तब तक घर में रखा गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया था। पीड़ित मोहम्मद अल्ताफ ने बताया कि आग शार्ट सर्किट से लगी थी जिससे घर में जो भी कुछ सामान था सब कुछ जल गया। बेटे की शादी में जो कुछ दहेज में मिला था वह सब भी जलकर राख हो गया। अगल-बगल के लोगों ने किसी तरह आग को बुझाया। ऋतुलनिशा ने बताया कि आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ है। उस समय घर में कोई नहीं था, एक बेटी और मैं नीचे घर में थी। जब ऊपर घर में काफी धुआं उठने लगा तो जाकर देखा तो आग से सब कुछ जलकर राख हो गया था। मौके पर पुलिस व फायर ब्रिगेड के लोग आए थे। अब घर में कुछ भी नहीं बचा है।
रिपोर्ट-आशीष निषाद