कप्तानगंज आज़मगढ़ (सृष्टिमीडिया)। कप्तानगंज बाजार में एक दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई, धुआं उठता देख लोगों ने आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन जब तक आग बुझ पाती तब तक दुकान में रखा सारा सामान चलकर खाक हो चुका था, कप्तानगंज पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया,
कप्तानगंज बाजार में धनराज बाक्स फर्निचर हाऊस मे सोमवार की सुबह शॉर्ट सर्किट होने के कारण पूरे दुकान में आग लग गई, आग लगने से धुआं और आग की लपटे भयंकर रूप से फैलने लगी, जिससे बाजार में हडकंप मच गया, दुकानदार चित्रसेन प्रजापति द्वारा बताया गया कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी है और दुकान में लगभग 6 लाख का सामान जल कर खाक हो गया, जिसमें अलमारी, सोफा, फ्रिज, सिलाई मशीन, कुर्सी, सहित अन्य सामान शामिल है वहीं दुकानदार ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है ग्राम प्रधान शिव शंकर ने बताया कि घटना की सूचना स्थानीय लेखपाल को दे दी गई है, घटना स्थल पर राजू सोनकर, हामिद आजमी, बबलू गुप्ता, मोहम्मद इम्तियाज, सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।
रिपोर्ट-विजय कुमार