रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के बेलइसा मंडी के सामने रविवार की देर रात अनियंत्रित ट्रक नाले को तोडते हुए दुकान में घुस गई। संयोग ही था कि दुकान में सामने कोई नही था। दुकान का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया जिससे फ्रीज, आलमारी आदि भी क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद मौके से चालक खलासी फरार हो गये। सुबह सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को बाहर निकलवाया।
आजमगढ़-वाराणसी मार्ग पर सोमवार की रात तकरीबन एक बजे चावल लदी ट्रक आजमगढ़ से वाराणसी की ओर जा रही थी। बेलइसा मंडी के सामने दूसरे पटरी पर ट्रक अनियंत्रित हो गयी और नाले को तोडते हुए गोपाल मोदनवाल की मिठाई की दुकान में घुस गयी। दुकान का टीनशेड और अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। बाहरी हिस्से में रखी फ्रीज, आलमारी भी क्षतिग्रस्त हो गयी। बगल की दुकान के भी टीनशेड धराशायी हो गये। टक्कर इतनी तेज थी कि दीवारें भी क्षतिग्रस्त हुई। विद्युत तार टूटने से आपूर्ति भी बाधित हो गयी। जिस दुकान में ट्रक घुसी उपरी तल पर दुकानदार के स्वजन भी सोये थे। आवाज सुन सभी जग गये। घटना के बाद चालक खलासी फरार हो गये। सुबह सूचना पा कर पुलिस भी मौके पर पहुंची। काफी मशक्कत के बाद ट्रक बाहर निकाली गयी।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा