अकीदत के साथ पढ़ी गई अलविदा जुमा की नमाज

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में अलविदा जुमा की नमाज अकीदत के साथ अता की गयी। इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से चप्पे-चप्पे पर पुलिस व तीसरी आंख की पैनी नजर रही।
शहर क्षेत्र के टेढ़िया मस्जिद, सिधारी, तकिया, बदरका सहित अन्य जगहों पर मस्जिदों और इदगाहों में अलविदा जुमे की नमाज अता की गयी। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन की तैनाती की गयी थी।
माहुल प्रतिनिधि के अनुसार स्थानीय नगर और आसपास के ग्रामीण इलाके में मुस्लिम बंधुओं द्वारा अलविदा जुमा की नमाज शुक्रवार को अकीदत के साथ अता की गई। मस्जिदों के आसपास सतर्कता की दृष्टि से पुलिस बल तैनात रहा। स्थानीय नगर में कुल 11 मस्जिदों में नमाज अता की गयी। इस अवसर पर थानाध्यक्ष अहरौला अनिल कुमार सिंह, चौकी प्रभारी माहुल सुधीर सिंह, सब इंस्पेक्टर रंजन कुमार साव के साथ ही पुलिस और पीएसी बल तैनात रहा।
फरिहां प्रतिनिधि के अनुसार फरिहा सहित आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में अलविदा जुमा की नमाज शुक्रवार को शांति पूर्वक पढ़ी गयी। मस्जिदों के आसपास सतर्कता की दृष्टि से पुलिस बल तैनात रहा। मस्जिदों में नमाज अदा हुई। इस अवसर पर थानाध्यक्ष हिरेंद्र प्रताप सिंह सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
रिपोर्ट-श्यामसिंह/जयहिंद यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *