अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना परिसर में थाने से संबंधित चौकीदारों की एक बैठक थानाध्यक्ष प्रमेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई। जिसमें चौकीदारों की समस्याओं पर चर्चा किया गया। इस दौरान बारी बारी से कई चौकीदारों ने अपनी समस्याओं को थानाध्यक्ष के सामने रखा। थानाध्यक्ष ने चौकीदारों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए उन्हें जल्द निस्तारण करने का आश्वासन दिया।
बैठक को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष ने चौकीदारों को उनको उनके कार्यों का बोध कराते हुए कहा कि चौकीदार ही थाने की रीढ़ होते हैं। पुलिस विभाग की पहली सीढ़ी भी चौकीदार होते हैं। उन्होंने कहा कि इस विभाग में चौकीदारों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है इसलिए पुलिस विभाग चौकीदारों का पूरा सम्मान करता है। उन्होंने चौकीदार को प्रोत्साहित करने के लिए हर महीने अपने-अपने क्षेत्र में अच्छे व सराहनीय कार्य करने वाले एक चौकीदार को प्रोत्साहन राशि तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करने की भी घोषणा की। उन्होंने बुजुर्ग हो चुके चौकीदारों को अपने स्थान पर किसी अन्य की पोस्टिंग चाहते हो तो उनको भी उन्होंने प्रार्थना पत्र के रूप में मांगा और आश्वासन दिया कि चौकीदारों की जो भी समस्या होगी उन्हें उच्च अधिकारियों को अवगत कराएंगे। इसी तरह थाना प्रभारी प्रमेंद्र कुमार सिंह ने पुलिस कर्मियों को भी प्रत्येक माह के 15 दिन के अच्छे कार्यों के लिए प्रोत्साहन राशि व थाना परिसर में फोटो लगाने की पहल शुरू की है। बैठक में मुख्य रूप से श्याम लाल, घनश्याम यादव, राज मंगल यादव, हरीश चंद्र वर्मा आदि चौकीदार उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-आशीष निषाद