अच्छी शिक्षा ही अच्छे राष्ट्र का करती है निर्माण: एसडीएम

शेयर करे

बिलरियागंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय नगर पालिका के इस्माईलपुर गोरिया में न्यू लोटस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट का शुभारम्भ शुक्रवार की देर शाम धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि एसडीएम सगड़ी नरेन्द्र कुमार गंगवार ने मां सरस्वती की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्ज्वलित करके किया।
उन्होंने कहा कि इस ग्रामीण अंचल में शिक्षा को बढ़ावा देना बहुत ही नेक पहल है। क्योकि अच्छी शिक्षा ही अच्छे राष्ट्र का निर्माण करती है। ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि बिलरियागंज रमेश यादव और सपा प्रवक्ता चंचल यादव ने भी अपने विचार व्यक्त किये। वही कार्यक्रम में स्कूल की छात्र छात्राओं का सास्कृतिक कार्यक्रम काफी सराहनीय रहा। विद्यालय के छात्रांे ने समाज में व्याप्त कुरीतियो पर अपने गीत और नाटक के माध्यम से लोगो को जागरूक किया। अंत में प्रबन्धक संतोष चौरसिया ने छात्र, छात्राओं का उत्साहवर्धन किया और अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष दीपक मिश्र, पूर्व जिला पंचायत सदस्य दिलवर यादव, दुर्गा प्रसाद गुप्त, रविन्द्र प्रताप सिंह, अमरीष दुबे, अजीत सिंह, अमित गुप्त, श्रवण मद्धेशिया, मनीष दुबे, राजेन्द्र यादव, संदीप चौरसिया आदि उपस्थित रहे। संचालन अभय तिवारी ने किया।
रिपोर्ट-तारकेश्वर मिश्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *