आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। चाइल्ड केयर क्लिनिक सिधारी पर शिशु व बाल रोग विशेषज्ञ डा.डीडी सिंह की देख-रेख में शुक्रवार को पुष्य नक्षत्र के अवसर पर स्वर्णप्राशन की स्वर्ण बूंदें प्रत्येक बच्चे को पिलायी गई।
ज्ञातव्य हो कि कोरोना काल से पूर्व से ही प्रत्येक पुष्य नक्षत्र पर चाइल्ड केयर क्लिनिक सिधारी पर स्वर्णप्राशन शिविर का आयोजन किया जाता है। स्वर्णप्राशन की बूंदें पिलाने के लिए अभिभावक अपने बच्चों के स्वास्थ्य संरक्षण एवं संवर्धन की इस आयुर्वेदिक इम्युनाइजेशन प्रक्रिया में उत्सुकता से पंजीकरण कराते देखे गये।
बाल व शिशु रोग विशेषज्ञ डा.डीडी सिंह ने बताया कि स्वर्णप्राशन के नियमित सेवन से बच्चों में बल, बुद्धि, स्मरण शक्ति, आयु, तेज और ओज की वृद्धि होती है तथा पाचन क्रिया संतुलित रहती है। इस अमृत तुल्य स्वर्ण बूंद से बच्चों में इतनी ज्यादा रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित होती है कि बच्चों को जल्दी बीमारी नहीं होती और न्यूमोनिया, स्वाइन फ्लु, इन्सेफेलाइटिस, डेंगू जैसी अन्य बीमारियों से भी बचाव होता है।
रिपोर्ट-सुबास लाल