गोधना का पारंपरिक मेला सम्पन्न

शेयर करे

निजामाबाद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय तहसील क्षेत्र के गोधना के मशहूर पारंपरिक मेला में देर रात तक भीड़ रही। एसडीएम के नेतृत्व में प्रशासन डटा रहा।
निजामाबाद बाजार में गोधना का मेला धूमधाम से संपन्न हुआ। देर रात तक लोगों की भीड़ मौजूद रही। वहीं उप जिलाधिकारी निजामाबाद संत रंजन के नेतृत्व में प्रशासन और पुलिस की चौकसी लगातार बनी रही। करीब 70 स्थानों पर स्थापित पूजा पंडालों में भी लोगों ने गणेश लक्ष्मी जी का दर्शन पूजन किया। मेला संपन्न होने के बाद देर रात से लक्ष्मी गणेश प्रतिमा का विसर्जन कार्य शुरु हुआ। थानाध्यक्ष निजामाबाद सच्चिदानंद यादव भारी पुलिस फोर्स के साथ सुरक्षा व्यवस्था में लगे रहे। घनी आबादी के निजामाबाद कस्बा में मेले में भारी संख्या में महिलाओं के आने के चलते महिला पुलिस कर्मियों के साथ ही पुरुष कर्मियों की टीम लगाई गई थी। बता दें कि गोधना का मेला बड़े पैमाने पर होता है और यहां पर देश के कोने-कोने में जा कर बसे इस क्षेत्र के लोग भी शामिल होने के लिए आते हैं। इस मेले का पूरे क्षेत्र में विशेष महत्व है। यहां पर 100 साल पुरानी पूजा पंडाल कमेटी है तो दर्जनों कमेटियां लगभग 50 साल पुरानी हैं जो लगातार मेला लगवाने में सहयोग करती हैं। इस मेले में महिलाओं में गोदना गोदवाने की परम्परा चली आ रही है।
रिपोर्ट-वीरेन्द्रनाथ मिश्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *