गाजे-बाजे के साथ विसर्जित की गयीं देवी प्रतिमाएं

शेयर करे

अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय क्षेत्र के दर्जनों गांव में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमाओं का सम्मान पूर्वक विसर्जन किया गया। विसर्जन के दौरान लोगों ने डीजे की धुन पर जमकर डांस भी किया और अबीर गुलाल उड़ाते हुए मां के प्रतिमाओं का विसर्जन किया। क्षेत्र के सिकंदरपुर, तेजापुर, भरसानी, गोरहरपुर, छितौनी समेत दर्जनों गांव में नवरात्र के दौरान स्थापित गई दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। विसर्जन के दौरान पुलिस प्रशासन भी काफी सतर्क रहा और जगह-जगह दुर्गा प्रतिमाओं के पास पुलिस की मौजूदगी रही। सड़क के किनारे पर चल रहे लोगों ने डीजे व गाजेंबाजे के साथ जमकर डांस करते हुए जयकारे लगाए और जलाशय में माता रानी की प्रतिमाओं का विसर्जन किया। बता दे कि नवरात्र के प्रथम दिन से ही जगह-जगह मां दुर्गा की प्रतिमाओं का स्थापना किया गया था जिसे नवमी तिथि के बाद विसर्जन किया जाता है और क्षेत्र के लोग खुशी के साथ मां दुर्गा के प्रतिमाओं का विसर्जन करते हैं।
रिपोर्ट-आशीष निषाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *