घर-घर जाकर बतायें सरकार की उपलब्धियां

शेयर करे

अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय निरीक्षण भवन में लोकसभा प्रवास योजना के अंतर्गत 68 लोकसभा लालगंज की लोक सभा संचालन समित एवं विधानसभा के संचालन समिति के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक हुइ। मुख्य अतिथि के रूप में अमरपाल मौर्या प्रदेश महामंत्री भाजपा एवं प्रभारी उत्तर प्रदेश लोकसभा प्रवास योजना क्लस्टर प्रभारी मुकुट बिहारी वर्मा पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार का आगामी कार्यक्रमों के संदर्भ में श्रेष्ठ मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। संचालन विनोद राय एवं धन्यवाद ज्ञापन ऋषि कांत राय द्वारा किया गया।
अमरपाल मौर्या ने कहा कि लोकसभा प्रवास के अंतर्गत हमें महीने में चार प्रवास करना है और विधानसभा में 2 बार बैठक करनी है। राजनीतिक समीक्षा, संगठनात्मक समीक्षा, चुनाव समीक्षा, समाजिक समीक्षा व जो अपने कमजोर मंडल हैं उन्हें मजबूत करना है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, शौचालय, उज्ज्वला योजना, सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली अप्रैल माह से सबको जाकर घर-घर एक-एक कार्यकर्ता को बताना है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष लालगंज ऋषि कांत राय, लोकसभा प्रभारी घनश्याम पटेल, लोकसभा संयोजक विनोद राय, जिला मीडिया प्रभारी पंकज राय, आईटी संयोजक सत्यम राय, विधानसभा प्रभारी संचिता चौहान, बजरंग बहादुर सिंह, डॉ.शैलेंद्र यादव, अंजना सिंह, हनुमंत सिंह, शेर बहादुर सिंह, राजकुमार वर्मा, मयंक श्रीवास्तव, संदीप अस्थाना, सुनील पांडे, राजेश पांडे, जितेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-आशीष निषाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *