आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। करवा चौथ पर एक ओर जहां व्यापारियों की ओर से आफर की घोषणा की जाती है, वहीं डाक विभाग ने भी बेहतर सलाह जारी की है। कहा गया है कि अर्धांगिनी को केंद्र सरकार द्वारा महिलाओं के लिए जारी ‘महिला सम्मान बचत पत्र योजना’ का उपहार देकर आर्थिक रूप से सशक्त कर सकते हैं। यह योजना केंद्र सरकार द्वारा विशेष रूप से बालिकाओं व महिलाओं के लिए शुरू की गई है। प्रवर डाक अधीक्षक अखिलेश कुमार ने बताया कि केवल दो वर्ष तक के लिए लागू योजना पर ब्याज दर 7.5 प्रतिशत है। अपने नजदीकी डाकघर पर योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
इनसेट–
जानिए क्या हैं योजना की विशेषताएं
आजमगढ़। प्रत्येक बालिका व महिला द्वारा अपने नाम से एकल खाता खोलवाया जा सकता है। अवयस्क बालिकाओं के खाते का संचालन अभिभावक द्वारा किया जा सकता है। जमा राशि न्यूनतम एक हजार और अधिकतम दो लाख रुपये होगी। एक लाभार्थी एक से अधिक खाते खोल सकता है तथा दो खातों के खोलने के मध्य तीन माह का अंतराल आवश्यक है। लाभार्थी द्वारा इस योजना में खोले गए एक से अधिक खातों में जमा मूल धनराशि का कुल योग दो लाख रुपये से अधिक न हो। परिपक्वता अवधि दो वर्ष होगी और ब्याज दर 7.5 प्रतिशत होगा। खाते खोले जाने के एक वर्ष की अवधि के उपरांत , खाते में उपलब्ध राशि का अधिकतम 40 प्रतिशत राशि का भुगतान पाया जा सकता है।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार