पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। शिक्षा क्षेत्र बिलरियागंज अंतर्गत शुक्रवार को पूर्व माध्यमिक विद्यालय पटवध कौतुक के प्रांगण में शासन द्वारा चलाई जा रही मिशन शक्ति अभियान कार्यक्रम के अन्तर्गत एक शैक्षिक संगोष्ठी का आयोजन प्रधानाध्यापिका कुमुद लता सिंह, रीना अग्रवाल तथा ज्ञान शंकर राय सहायक अध्यापक द्वारा किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में डॉ.सपना प्रवक्ता गृह विज्ञान तथा डॉ.संजय कुमार यादव प्रवक्ता कंप्यूटर साइंस महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में खण्ड शिक्षा अधिकारी बिलरियागंज जगदीश यादव उपस्थित रहे।
खंड शिक्षा अधिकारी जगदीश यादव ने बताया कि आज के समय में बच्चियों को सशक्त स्वावलंबी तथा आत्मनिर्भर होने की जरूरत है। इस पर वर्तमान सरकार भी गंभीर रूप से मंथन कर रही है। कोई भी देश पूर्ण विकसित तभी कहा जाएगा जब हमारी 50 प्रतिशत बच्चियों की भागीदारी सरकारी नौकरी, प्राइवेट क्षेत्र, उद्योग तथा राजनीति में रहेगी तभी अपना देश विकसित राष्ट्र हो पाएगा। क्योंकि यह गाड़ी के दो पहिए हैं अगर एक भी पहिए सही ढंग से काम नहीं कर रहे हैं तो गाड़ी सही ढंग से नहीं चल पाएगी। इसलिए बच्चियों को खुद सशक्त बनकर अपने स्वावलंबन के साथ आत्मनिर्भर होना पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि शासन की नीतियों के तहत इसी विद्यालय से दो बच्चियों नेहा और गुंजा ने एक दिन के लिए खंड शिक्षा अधिकारी का पद भार लिया था। खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा बच्चियों को काफी जागरूक किया गया।
इस मौके पर राम बदन यादव, महेंद्र पुरी, शीशकमल यादव, अनिल कुमार श्रीवास्तव, विनय कुमार सिंह, विवेक कुमार सिंह, सुधीर निगम, राजू कन्नौजिया, प्रतीक्षा सिंह, गरिमा यादव आदि उपस्थित रहीं।
रिपोर्ट-बबलू राय