लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय विकास खंड के अगेहता गांव स्थित रामसूरत स्मारक इंटर कालेज में सोमवार को जन जागरुकता व महिला जागरूकता अभियान के तहत महिला शसक्तिकरण रैली निकाली गयी। रैली गोसाईगंज बाजार तक गई। रैली को भाजपा नेता रजनीकांत त्रिपाठी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
रैली में छात्र छात्राएं हाथों में सड़क सुरक्षा के नियमों आदि कि तख्तियां लेकर नारेबजी कर रही थी। इससे पूर्व महिला एसआई आकांक्षा पांडेय ने दो या चार पहिया वाहन लेकर सड़क पर चलने के नियम काग़ज़ात व जुर्माना चालान व महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार व उससे बचाव सुरक्षा के बारे में बिस्तार से चर्चा की। इस अवसर पर एसआई गौरव सिंह, आरक्षी रमाकान्त गुप्ता, प्रधानाचार्य अमित शुक्ला, सरस्वती शुक्ला, प्रबंधक राजेश शुक्ला, श्याम कन्हैया यादव, अजय जायसवाल, प्रिन्स सिंह, बिनायक यादव, ओमप्रकाश राय, सर्वेश तिवारी, शरद चौहान, चंद्रेश कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद