विज्ञान प्रदर्शनी में छात्राओं ने दिखाया हुनर

शेयर करे

अंजानशहीद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सगड़ी तहसील क्षेत्र के जीयनपुर कस्बे में स्थित केएन सिंह महिला महाविद्यालय पर विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें विज्ञान की छात्राओं ने अपना हुनर दिखाया।
प्रदर्शनी में बीएससी व एमएससी की विज्ञान की 180 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। छः छात्राओं का एक ग्रुप बनाया गया 30 ग्रुप में अलग-अलग भौतिक विज्ञान, जीव विज्ञान, वनस्पति, पर्यावरण, रसायन, जैविक विविधता, पाचन तंत्र, रक्त परिसंचरण तंत्र, उत्सर्जन व मानव शरीर की सुरक्षा कोविड से बचाव पर अपने हाथ से चित्रण कर स्वनिर्मित प्रदर्शनी लगाई। मुख्य अतिथि महाविद्यालय मालटारी की प्राचार्य डॉ.शुचिता श्रीवास्तव, अति विशिष्ट अतिथि शिक्षण संस्थान के चेयरमैन राज बहादुर सिंह व विशिष्ट अतिथि के रुप में जीयनपुर कोतवाल यादवेंद्र पांडेय ने विज्ञान प्रदर्शनी निरीक्षण किया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालीं टीम हमारा पर्यावरण में सम्मिलित सोनिया अनामिका वंदना गरिमा तनु नेहा को प्रथम चुना गया। वहीं दूसरे स्थान पर मानव शरीर की कोविड-19 रक्षा की संरचना रही। अध्यक्षता प्रबंध निदेशक डॉ.सर्वेंद्र विक्रम बहादुर सिंह ने किया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ.गोविंद तिवारी, चंद्र मोहन शर्मा, सबीहा खातून, अजीत चौहान, स्नेहा सिंह आदि मौजूद रहीं।
रिपोर्ट-फहद खान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *