माहुल आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय नगर स्थित अशरफिया कॉन्वेंट स्कूल में शुक्रवार को राखी उत्सव का आयोजन किया गया जिसमें यहां के बच्चों ने अपने हाथों से अपने भाइयों के लिए राखी बनाया। उसके बाद रंगोली प्रतियोगिता भी आयोजित की गई।
राखी निर्माण के लिए उत्साहित बच्चे सुबह से ही रंग, मोती, धागा, रूई, गोंद आदि सामान लेकर साथ आये और स्कूल में लगे टेंट में बैठ कर राखी का निर्माण शुरू कर दिया। करीब दो घंटे में इनके द्वारा 100 राखी बनाई गई जिसे संस्था के प्रधानाचार्य ने देखते हुए बच्चों को उत्साहित किया। राखी उत्सव खत्म होने के बाद चित्र प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमंे छात्र छात्राओं ने अपनी कलाकृतियों में रंग भर कर उसे जीवंत किया।
संस्था के प्राचार्य अजीत कुमार ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से बच्चों में कुछ करने की क्षमता विकसित होती है। हमारा प्रयास है कि स्कूल में स्वदेशी समानों के प्रति छात्र छात्राएं प्रेरित हों तथा देश और समाज के लिए कुछ करें। इस अवसर पर संस्था के प्रबंधक अबुल कलाम, मनु उपाध्याय, सरिता यादव आदि मौजूद रहीं।
रिपोर्ट-श्यामसिंह