मिशन शक्ति के अंतर्गत बालिकाओं ने भ्रमण कर किया जागरूकता

शेयर करे

लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन के उद्देश्य से चलाए जा रहे मिशन शक्ति विशेष अभियान के अंतर्गत कंपोजिट विद्यालय विषयॉ की बालिकाओं ने सोमवार को विभिन्न प्रमुख स्थलों का भ्रमण कर जागरुक किया।
इस दौरान छात्राओं ने यूनियन बैंक गंभीरपुर, पुलिस चौकी गंभीरपुर तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छाऊ का दौरा किया और वहां उपस्थित लोगों को महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, नशामुक्ति तथा आत्मनिर्भरता के विषय में जागरूक किया। पुलिस चौकी प्रभारी गंभीरपुर संदीप दुबे ने छात्राओ को जागरुक करते हुए हेल्पलाइन नंबर 1090, 1076, 108, 112 के बारे में जानकारी दी। छात्राओ को जागरुक करते हुए उन्होंने कहा कि आप लोगों के साथ कहीं भी अगर कोई अपनी घटना घटे तो या घटना की संभावना हो तो तुरंत आप इस नंबर पर डायल करें। यूनियन बैंक के शाखा प्रबंधक मनोज कुमार सिंह व उप शाखा प्रबंधक आलोक ठाकुर ने छात्राओ को बैंक के बारे में जानकारी दी और उनको या आश्वास किया कि बैंक कभी भी किसी के यहां फोन नहीं करता है अगर आपके यहां ओटीपी के लिए कोई फोन जाए तो आप लोग ओटीपी कदापि न बताएं।
विद्यालय परिवार एवं शिक्षकों की देखरेख में हुई इस यात्रा में छात्राओं ने जनमानस को जागरूक करने हेतु नारे लगाए तथा संदेश दिए। खण्ड शिक्षा अधिकारी मुहम्मदपुर रवि प्रकाश ने इस आयोजन की सराहना करते हुए इसे बालिकाओं के आत्मविश्वास व सामाजिक जागरूकता बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान जुल्मधारी यादव ने हरी झंडी दिखा कर भ्रमण के लिए रवाना किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक रवींद्र मौर्य, अबू गानिम, उमाशंकर, रेखा यादव, कमलेश, रुचि सिंह, शिखा मिश्रा एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *