बालिका इंटर कालेज का छज्जा गिरा, तीन मजदूर दबे, एक की मौत

शेयर करे

मौके पर पहुँचे आला अफसर, डीएम के बुलाने की माँग पर अड़े नाराज लोग

चंदौली (सृष्टि मीडिया)। जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में आज राजकीय बालिका इंटर कालेज के प्रयोगशाला का छज्जा गिर गया। हादसे में कृषि कार्य कर रहे तीन मजदूर दब गए। ग्रामीणों के सहयोग से तीनों को मलबे से निकालकर सकलडीहा स्थित एक अस्पताल में भेजा गया। जहां चिकित्सकों ने एक को मृत घोषित कर दिया। वहीं दो का उपचार चल रहा है। सूचना पर एसपी अंकुर अग्रवाल, एएसपी विनय सिंह, एसडीएम मनोज पाठक और कोतवाल राजीव सिंह सिंह मौके पर पहुंच गए। ग्रामीण मृतक के शव को मौके पर रखकर डीएम को बुलाने की मांग पर अड़े रहे।

मौके पर मचा कोहराम

जानकारी के अनुसार, दिघवट गांव में राजकीय बालिका इंटर कालेज की प्रयोगशाला के भवन के पास नीरज (20), दिनेश (32) और सत्येंद्र कृषि कार्य कर रहे थे। इसी बीच बिल्डिंग का छज्जा अचानक गिर गया। जिसके चलते तीनों मजदूर मलबे में दब गए। आनन-फानन में ग्रामीणों ने जेसीबी मशीन लगाकर मलबे से तीनों को बाहर निकाला और उपचार के लिए सकलडीहा भेजा। जहां चिकित्सकों ने नीरज को मृत घोषित कर दिया। हालांकि घटना की जानकारी के बाद तमाम आला अफसर मौके पर पहुंच गए। लेकिन ग्रामीण मृतक के शव को मौके पर रखकर संबंधित विभाग के ठेकेदार और अफसरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग पर अड़े रहे।

डीएम ने दिया आश्वासन

मौके पर डीएम ईशा दुहन और ग्रामीणों के बीच वार्ता हुई। वहीं जानकारी के बाद सपा विधायक प्रभुनारायण सिंह और निवर्तमान जिलाध्यक्ष सत्यनारायण भी मौके पर पहुंच गए। बाद में डीएम ने पांच लाख का मुआवजा और विभागीय जांच का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *