स्मार्ट फोन पाकर छात्राओं के खिले चेहरे

शेयर करे

बूढ़नपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय तहसील क्षेत्र के मां चनरमी देवी महिला महाविद्यालय कौडिया कोयलसा में उत्तर प्रदेश शासन के योजना के अंतर्गत एमए द्वितीय वर्ष के 50 छात्राओं को मंगलवार को टैबलेट वितरित किया गया। टैबलेट पाकर छात्राओं के चेहरे खिल उठे।
मुख्य अतिथि चीनी मिल कर्मचारी एवं समाजसेवी राधेश्याम यादव ने कहा कि सरकार की मंशा है कि छात्राओं को टैबलेट के जरिए आधुनिक तकनीकी शिक्षा से जोड़ा जाए जिससे छात्रों में बेहतर स्किल डेवलपमेंट हो। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही महाविद्यालय की प्रबंधक गीता यादव ने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि स्मार्टफोन के जरिए आप लोग घर बैठे ही ऑनलाइन पढ़ाई कर सकती हैं। साथ ही इंटरनेट के माध्यम से अनेक तरह की जानकारियां भी प्राप्त कर सकती हैं। ग्राम पंचायत अधिकारी रविंद्र यादव ने बताया कि एमए द्वितीय वर्ष की छात्राओं को शासन की मंशा के अनुरूप महाविद्यालय परिसर में 50 छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किया गया। इस मौके पर केशव प्रसाद यादव, ईशा यादव, शालिनी सिंह, अंकित यादव, अर्जुन यादव, अंकुर, सुनील यादव, लालजी, निशा मिश्रा, संध्या, सुंदरिता, किरन यादव आदि उपस्थित रहीं।
रिपोर्ट-अरविन्द सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *