पुलिस जवानों को राखी बांध छात्राओं ने मनाया रक्षाबंधन

शेयर करे

अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। रक्षाबंधन पर्व को लेकर आरपीएस इंटर कालेज नाऊपुर एवं एमआईपीएस मदियापार के छात्र, छात्राओं ने शनिवार को अतरौलिया स्थित थाने में पहुंच कर पुलिस कर्मियों को राखी बांधी। छात्र, छात्राएं जब थाने पहुंची तो पुलिस कर्मियों को बच्चों ने उन्हें अपने आने का उद्देश्य बताया तो लोगो में काफी खुशी हुई। तत्पश्चात थाने की महिला पुलिस कर्मियों ने विद्यालय के छोटे बच्चों को राखी बांधकर उनका मुंह मीठा किया। पुलिसकर्मियों की तरफ से छात्र, छात्राओं को सुरक्षा का भरोसा दिया गया।
थाना प्रभारी ने शिक्षकों को अपना नंबर देते हुए कहा कि वे किसी भी समय बेझिझक उन्हें अपनी समस्या बता सकते हैं। स्कूल की छात्राओं ने थाना परिसर में रक्षाबंधन पर मनमोहक रंगोली बनाकर अपने विद्यालय का परिचय दिया। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने कतार में खड़े होकर अपने पुलिसकर्मी भाईयों के माथे पर चंदन, रोली और अक्षत का तिलक लगाने के बाद उनके साथ फोटो भी खिंचवाई। थाना प्रभारी, उपनिरीक्षक संतोष कुमार व एमआईपीएस प्रबंधक अखंड प्रताप सिंह, प्रधानाचार्य पूजा सिंह एवं डायरेक्टर बीबी सिंह ने सभी का आभार जताते हुए बच्चों को रक्षा बंधन पर्व की बधाई दी। डायरेक्टर बीबी सिंह ने कहा कि यदि विस्तृत नजरिए से देखा जाए तो यह त्योहार केवल एक पारिवारिक और धार्मिक त्योहार के अलावा एक सामाजिक भी है।
रिपोर्ट-आशीष निषाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *