आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सरायमीर थाना क्षेत्र के खानकाह गांव के पास गुरूवार की सुबह रेलवे ट्रैक पर 18 वर्षीय युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने में जुट गयी। मौके पर पहंुचे परिजनों ने मृतका की पहचान सपना पुत्री स्व.जफनू निवासी शिवाला थाना सरायमीर के रूप में की। परिजनों ने बताया कि मृतका की दिगामी हालत ठीक नहीं थी। वह अपने आप घर से निकलकर इधर उधर घूमती रहती थी। इस दौरान वह कब रेलवे ट्रैक पर पहुंच गयी और हादसा हो गया पता नहीं चला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार