माहुल आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। अहरौला थाना क्षेत्र के अमगिलिया गांव स्थित बाजरे के खेत में सोमवार की सुबह युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंचे एसपी हेमराज मीना ने मौके का निरीक्षण करने के बाद बताया कि प्रथम दृष्टया गला दबाकर हत्या की संभावना है। घटनास्थल से कुछ दूर सड़क पर युवती के मोबाइल तोड़ने के साक्ष्य मिले हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि पहले दोनों में झगड़ा हुआ होगा और उसके बाद उसकी दुपट्े से गलाकर दबाकर हत्या कर दी गई होगी। घटना चूंकि मृतका के घर से कुछ ही दूरी पर है इसलिए उसके परिजनों से भी पूछताछ की गई है। फिलहाल पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है। जल्द ही घटना का कारण सामने आ जाएगा।
मृतका की पहचान उसी गांव की लगभग 21 वर्षीया सुमन यादव पुत्री मिठाई यादव के रूप में की गई है। ग्रामीणों की सूचना पर अहरौला थाने की पुलिस घटना पर पहुंच गई। युवती के गले में टुपट्टे का फंदा पड़ा था। इस दौरान मौके पर फोरेंसिक टीम भी पहुंच गई और उसे लगभग 50 मीटर दूर सड़क पर युवती के मोबाइल का टूटा हुआ स्क्रीन ग्लास और कुछ अन्य समान मिले हैं। दूसरी ओर शव मिलने की सूचना पर पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन भी पहुंच गए थे। पुलिस को फिलहाल शव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार था।
रिपोर्ट-श्यामसिंह