रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के बाढू चौक के समीप सोमवार को पुलिस ने नहर मे बह रही युवती के शव को बरामद किया। मौके पर फोरेंसिक जांच टीम भी पहुची लेकिन शव की शिनाख्त नही हो सकी।
रानीकीसराय थाना क्षेत्र से गुजरी शारदा सहायक खंड-32 की नहर शाखा मे सोमवार को दिन मे तकरीबन पाच बजे सोनवारा मोढ के पास नहर मे बह रहे शव को देख नागरिकों ने सूचना पुलिस को दी।सूचना मिलते ही क्षेत्र के बाढूचौक के पास नहर फाटक पर पुलिस ने फाटक बंद कराकर शव को बाहर निकाला। शव तकरीबन 25 वर्षीया युवती का है। जींस और टाप पहने हुए है। शव का चेहरा नीचे झुका रहा। शव कई दिन का प्रतीत हो रहा था। शव से दुर्गंध आती रही। आशंका है कि हत्या कर शव को नहर मे फेक दिया गया। मौके पर फोरेंसिक जांच टीम भी पहुच कर जाच की। थाना प्रभारी निरीक्षक शशिचंद चौधरी ने बताया कि शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा